IPL 2020: DC's Marcus Stoinis says, 'Will play our best in final against MI' | वनइंडिया हिंदी

2020-11-09 42

We will play our best in the final against Mumbai Indians, said Delhi Capitals’s Marcus Stoinis while addressing a post match press conference in Abu Dhabi on November 08. A spirited team performance by DC enabled them their first-ever final spot in the IPL after defeating SRH by 17-run in Qualifier 2 at Sheikh Zayed Stadium on Nov 08.


आईपीएल 2020 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इस लीग के 13 सालों के इतिहास में यह पहला मौका है, जब दिल्ली की टीम फाइनल में पहुंची है. हैदराबाद के खिलाफ मिली इस जीत से दिल्ली के मार्कस स्‍टोइनिस काफी खुश हैं. मैच के बाद उन्होंने कहा कि ये उनकी टीम के लिए बहुत बड़ी बात है और उनके लिए ये अभी तक की सबसे बड़ी खुशी है.


#MarcusStoinis #IPL2020 #SRHvsDC